Aapka Consultant

ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन (Trademark Registration in Hindi)

ट्रेडमार्क (व्यापरचिन्ह)™

ट्रेडमार्कऐसे चिन्ह होते है जो दो कम्पनीज की समान वस्तुओ के बीच में अंतर दिखाते है|किसीभीशब्द, नाम, प्रतीक, याडिवाइसएकट्रेडमार्कहोसकताहै| हम यह भी कह सकते है की ट्रेडमार्क या व्यापर चिन्ह किसीवाणिज्य (बिज़नस) की पहचान और एक निर्माता याविक्रेता से निर्मित या दूसरों के द्वारा बेचे माल में भेद करने के लिए, और माल का स्रोत इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।संक्षेप में कहे तो एक ट्रेडमार्क एक ब्रांड का नाम है|ट्रेडमार्क भी एक तरीके से बौद्धिक संपदा अधिकार होता है।किसी वस्तु पर मौजूद ट्रेडमार्क से जाहिर होता है कि यह कि सीविशेष कंपनी की ओर से बनाया जारहा है।ट्रेडमार्क का प्रयोग कोई व्यक्ति, व्यावसायिक संगठन या कानूनी इकाई अपनेउ त्पादया सेवा के लिए करती है। कोई भी कंपनी अपने सभी उत्पादों पे अपना ट्रेडमार्क जरुर लगाती है|ट्रेडमार्क के विषयो के सम्बन्ध में बहुत से कानून व नियम बनाये गए है जिसमे ट्रेडमार्क अधिनियम १९९९ मुख्य है| इस अधिनियम के अंतर्गत कोई कंपनी अपने ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड करा सकती है| ट्रेडमार्क का पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन विधि के अंतर्गत अनिवार्य नहीं है पर यदि आप अपने ट्रेडमार्ककारजिस्ट्रेशन करवाते है तो इससे आपको बहुत से लाभ मिलेंगे|वाणिज्यिक विभाग में अक्सर यह देखा गया है की एक व्यापारी दुसरे व्यापारियों के ट्रेडमार्क को कॉपी करने की कोसिस करते है ऐसे में यदि आप ने अपने ट्रेडमार्क को पंजीकृत कराया है तो आप कानून के नजर में उस ट्रेडमार्क के आधिकारी है|ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन आपको उस ट्रेडमार्क के प्रयोग के सम्बन्ध में बहुत से अधिकार दिलाता है इसलिए यह एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है |ट्रेडमार्ककेरजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले एक शब्द, नाम, प्रतीक, याडिवाइस निर्धारित करना होगा उसके बाद आप पंजीकरण के लिए अप्लाई कर सकते है|

OUR SERVICES

Company Registration I Trademark I Copyright I Patent I GST I MSME

 ISO Certification I Website/App Policy I Legal Documentation

Annual Compliance I Connect Consultant

Visit: Aapka Consultant to get Online Services of CA CS & Lawyers

Exit mobile version