Aapka Consultant

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन (Registration Of Private Limited Company- In Hindi)

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक संयुक्त स्टॉक कंपनी है, जो भारतीय कंपनी अधिनियम, २०१३ या किसी अन्य किसी अधिनियम के तहत स्थापित की गयी| यह स्वैच्छिक रूप से बनाये गए लोगो का एक शंघ है, जिसकी पेड-उप राशी रू १,००,००० होती है|

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने के लिए कम से कम २ लोगो  की अवयश्कता होती है| इस प्रकार की कंपनी को अपने शेयर पब्लिक या आम जनता को बेचने की अनुमति है होती है और यदि किसी कंपनी में यह सब विशेषताएँ पाई जाती है, तोह उस कंपनी को अपने नाम के अंत में “प्राइवेट लिमिटेड” शब्द का इस्तेमाल करता पड़ता है|

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक संयुक्त स्टॉक कंपनी है, जो भारतीय कंपनी अधिनियम, २०१३ या किसी अन्य किसी अधिनियम के तहत स्थापित की गयी| यह स्वैच्छिक रूप से बनाये गए लोगो का एक शंघ है, जिसकी पेड-उप राशी रू १,००,००० होती है| प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने के लिए कम से कम २ लोगो  की अवयश्कता होती है| इस प्रकार की कंपनी को अपने शेयर पब्लिक या आम जनता को बेचने की अनुमति है होती है और यदि किसी कंपनी में यह सब विशेषताएँ पाई जाती है, तोह उस कंपनी को अपने नाम के अंत में “प्राइवेट लिमिटेड” शब्द का इस्तेमाल करता पड़ता है|

प्राइवेटलिमिटेडकंपनी के लाभ

  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुवात करने के लिए कम से कम २ व्यक्ति की ही अवयश्कता होती है|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कम से कम २०० सदस्य ही हो सकते है|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिकाना हक़ इनके मालिको के पास ही रहता है|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी या प्रॉस्पेक्टस के स्थान पर बयान देना अनिवार्य होता है|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपना स्थापना प्रमाणपत्र प्राप्त करने के तुरंत बाद ही अपना व्यवसाय शुरू कर सकती है|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से प्राप्त होने वाला लाभ निजी लोगो को मिलता है|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सारी जिम्मेदारी कंपनी के मालिक की होती है|

पंजीकरण के लिए दस्तावेज़ सूची

कंपनी को पंजीकृत करवाने की प्रक्रिया

उपर्युक्त कंपनी पंजीकरण के बाद कंपनी का मालिक, कंपनी के बिज़नस की शुरुवात तुरंत ही करवा सकता है| प्राइवेट लिमिटे डकंपनी पब्लिक कंपनी की तुलना में कम पेचीदा है|

OUR SERVICES

Company Registration I Trademark I Copyright I Patent I GST I MSME

 ISO Certification I Website/App Policy I Legal Documentation

Annual Compliance I Connect Consultant

Visit: Aapka Consultant to get Online Services of CA CS & Lawyers

Exit mobile version