वेब पालिसी (Web Policy in Hindi)

वेब पालिसी (Web Policy in Hindi)

3159
0
Print Friendly, PDF & Email
वेब पालिसी
वेब पालिसी
वेब पालिसी

यह एक तरह का समझौता या संविदा होता है जो अपने ग्राहको के लिए  है | इसमें ग्राहकों  को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस संविदा से रजामंद होना पड़ेगा |

कंपनी को चाहिए की संविदा में  वो सारे नियम व शर्ते को साफ़ और विस्तृत तरीके से लिखा| ये संविदा कानूनी रूप से मान्य नही होता है परन्तु कोई भी कानूनी अड़चनो से बचने के लिए ज़रूरी है की इनका अनुकरण करें .

ज़रूरी है की हम अपने संविदा में पारदर्शिता व जागरूकता को बनाये रखे.

कुछ बातें जो हमें ध्यान में रखना चाहिए संविदा को बनाते वक़्त निम्न है:-

1. संविदा को संशिप्त व छोटा होना चाहिए |

2. ये न सिर्फ आपके कंपनी को सुरक्षित करते है बल्कि कुछ ज़रूरी सूचनाएं भी प्रदान करते है|

3. उसके सारे विषय स्पष्ट होने चाहिए.

वेब पालिसी के लाभ

  •  निजी मामलो के गलत इस्तेमाल को रोकता है|
  • अपने विषयों पर हक प्रधान करता है|
  • संविदा को लागू करने में मदद करता है |
  • ग्राहकों को सेवाए प्रदान करता है |
  • कानूनी विवाद को रोकता है |
  • निसन्ह्देह होना अपने कार्यो के प्रति |

अगर आपको अपनी वेबाइट/अप्प की पालिसी ड्राफ्ट करवानी है तो कृपया यहाँ क्लिक करे – वेबसाइट पालिसी

OUR SERVICES

Company Registration I Trademark I Copyright I Patent I GST I MSME

 ISO Certification I Website/App Policy I Legal Documentation

Annual Compliance I Connect Consultant

Visit: Aapka Consultant to get Online Services of CA CS & Lawyers

Print Friendly, PDF & Email

NO COMMENTS